Ad

Ad
Powered by U Times

कर्नल कोठियाल ने थामा बीजेपी का दामन, उत्तराखंड की राजनीति में नया बदलाव

 शिव सिंह थलवाल, देहरादून

तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए आखिरकार आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद रिटायर कर्नल अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल हो गए। कर्नल कोठियाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व पार्टी के अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में आज बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान उनके कई समर्थक भी  मौजूद रहे। उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देकर सबको चौंकाया और अब भाजपा का दामन थामकर उत्तराखंड की राजनीति में गर्माहट ला दी है।

बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल ने आप के सिंबल पर 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बतौर सीएम प्रत्याशी गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ा था। कर्नल कोठियाल का उत्तरकाशी जिले से काफी घनिष्ठ नाता रहा है। उत्तरकाशी को कर्नल अपनी कर्मभूमि मानते हैं और निम के प्रधानाचार्य रह चुके हैं। यही वजह है कि उन्होंने उत्तरकाशी की गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया। हालांकि उम्मीदों के अनुरूप चुनाव में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। कर्नल अजय कोठियाल   केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों के चलते खासे चर्चा में आए थे। वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान विषम परिस्थितियों के बीच उन्होंने सरकार के साथ मिलकर धाम को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया। बीजेपी में शामिल होने के बाद कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड की राजनीति में किस तरह आगे का भविष्य मजबूत करेंगे, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। उनके पहले ही टिहरी या पौड़ी लोकसभा सीट से भविष्य में चुनाव लड़ने की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। हालांकि चर्चाओं पर पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता। फिलहाल कर्नल के बीजेपी में शामिल होने से उत्तराखंड की राजनीति में नया बदलाव जरूर देखा जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ