Ad

Ad
Powered by U Times

राशन डीलरों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान, मंत्री रेखा आर्य ने दिए निर्देश

U Times, देहरादून

खाद्य नागरिक आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने राशन डीलरों की समस्याओें को गंभीरता से लेते हुए खाद्य सचिव को जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। कुछ राशन डीलरों ने मंत्री रेखा को अवगत कराया कि पहाड़ी क्षेत्रों में पूर्ति विभाग राशन डीलरों को एक साथ पांच महीने का राशन उठाए जाने का दबाव बना रहे हैं। जिसके लिए सस्ता गल्ला दुकानदारों के पास भंडार की उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में राशन खराब होने की आशंका है। मंत्री रेखा आर्य के संज्ञान में जैसे ही मामला आया, उन्होंने तत्काल पर इस रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रचलित रोटेशन के तहत ही राशन भेजें। 


 इसके साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य सचिव सचिन कुर्वे को निर्देश दिए हैं कि जिन राशन विक्रेताओं की बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन हो चुकी है और जहां पर सुचारू व्यवस्था बनी हुई है उसे यथावत चलने दें। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या, शैडो एरिया होने के चलते असुविधा को ध्यान में रखते हुए समाधान होने तक यह व्यवस्था अस्थाई रूप से रोक दी जाए। मंत्री ने लिखित पत्र में राशन डीलरों को अच्छी कंपनी के लैपटॉप उपलब्ध कराने, सोमेश्वर खाद्यान्न भंडार की भंडारण क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ