प्रताप पंवार, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में भटवाड़ी के बार्सू गांव के एसएसबी जवान का आज सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों ने भटवाड़ी के लाल को नाम आंखों से अंतिम विदाई दी।
Photo: U Times
भारतीय सेना की सशस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात भटवाड़ी प्रखंड के ग्राम बार्सू निवासी जगेंद्र रावत का दिल्ली स्थित शांति मुकुंद अस्पताल में बीते सोमवार को आकस्मिक निधन हुआ। आज उनके पार्थिव शरीर को गांव के पैतृक घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। जगेंद्र रावत हँसमुख, मिलनसार व्यक्तित्व के थे। उनके निधन से गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर है। माँ भारती की सेवा करते हुए इनके समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
Photo: U Times
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.