प्रकाश रांगड़, उत्तराखंड
एक सप्ताह पहले टिहरी जनपद के संजय (काल्पनिक नाम) को फेसबुक (facebook) पर किसी अनजान ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद फ्रेंड ने उसे व्हाट्सएप वीडियो कॉल ( WhatsApp video call) के जरिए अश्लील बातचीत के लिए उकसाया। संजय के मुताबिक अनजान नंबर से लड़की की रिकॉर्डेड आवाज (recorded voice) में वीडियो कॉल कर अश्लील अवस्था में उसे भी नग्न होने के लिए कहा गया। उसे नहीं पता था कि इसके पीछे बड़ी जालसाजी काम कर रही है और उसके कहे के अनुसार वैसा ही कर लिया। इसके बाद जो हुआ उसके रोंगटे खड़े हो गए। जालसाजों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सगे संबंधियों में वायरल करने की धमकी दी। उसे ब्लैकमेल (blackmail) करते हुए मोटी रकम की डिमांड रखी गई। हालांकि उसी वक्त उसने U Times की टीम को अपनी आपबीती सुनाई और उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ। यहां तक कि पुलिस अधिकारी के नाम पर उसे दिल्ली से फर्जी तरीके से कॉल भी की गई। ऐसे न जाने कितने ही लोग हैं जो अंजाने में साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस तरह की calls रात के समय ज्यादा आती हैं।
-----
देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी प्रशासन की लोगों से अपील
देहरादून के डीएम डॉ आर राजेश कुमार, टिहरी की डीएम ईवा श्रीवास्तव, उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला, एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की व्हाट्स ऐप कॉल ना उठाएं। बल्कि सतर्क होकर नजदीकी साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराएं। देहरादून के प्रशासन ने cyber cell टॉल फ्री नंबर 1930 भी जारी किया है, जिस पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
-----
इन नंबरों से आ सकती है कॉल-
7086817870
9083403540
संजय को इन्हीं अंजान नबरों से कॉल की गई थी।
-----
U Times: हर ख़बर सटीक।बड़े शहरों में ज्यादा है साइबर क्राइम, उत्तराखंड में बढ़ रहे केस
मौजूदा सोशल मीडिया (social media) के दौर में साइबर क्राइम तेजी के साथ पैर पसार रहा है। तरह-तरह के जालसाज सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। दिल्ली, मुंबई आदि देश के बड़े शहरों के बाद अब पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी साइबर ब्लैकमेलिंग (cyber crime) के केस बढ़ रहे हैं। आजकल व्हाट्सएप पर ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो इस ऐप पर वीडियो या वॉइस कॉल कर सेक्स चैट के नाम पर ब्लैकमेलिंग का धंधा चला रहे हैं। दरअसल, किसी अनजान नंबर से वॉइस कॉल या वीडियो कॉल कर युवतियों की अश्लील वीडियो दिखाकर वर्चुअल सेक्स (virtual sex) यानी फोन पर आभासी सेक्स करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके बाद व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठने का खेल शुरू होता है। हालांकि बड़े शहरों में इस तरह के साइबर क्राइम आम हैं, लेकिन छोटे शहरों और गांवों में भी अब जालसाज भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। रात में ये गिरोह ज्यादा सक्रिय है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.