Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में कूड़ा निस्तारण पर महासभा 29 को, कूड़े पर ली जाएगी सभी लोगों की राय

 U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी नगर में कूड़ा निस्तारण पर बुधवार 29 जून को पालिका सभागार 11 बजे महासभा रखी गई है। पालिकाध्यक्ष बाड़ाहाट रमेश सेमवाल ने बताया कि डीएम अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में महासभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कूड़ा निस्तारण पर शहरवासियों की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर का कूड़ा कहां डंप किया जाना चाहिए, इस पर आम लोगों की राय ली जाएगी। 

 U Times: खबरों में No.1

उन्होंने महासभा में नगर के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, छात्र संगठन, शिक्षक, प्रोफ़ेसर, डॉक्टर, वकील, होटल संगठन, व्यपार मण्डल, गाड़ी चालक, दुकानदार, नगरवासी, ग्रामीण व अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि फिलहाल अस्थायी रूप से गंगोत्री हाईवे पर तांबाखाणी सुरंग के मुहाने पर शहर का सारा कचरा डंप किया जा रहा है। बरसाती सीजन में कूड़े दुर्गंध से शहरवासी खासे परेशान हैं और लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।

Read more latest updates...


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ