Ad

Ad
Powered by U Times

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी फतह कर लौटीं उत्तरकाशी की बेटी सविता का जोरदार स्वागत

 U Times, उत्तरकाशी

विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एवरेस्ट पर 12 मई 2022 को सफल आरोहण करने केे बाद उत्तरकाशी की बेटी सविता कंसवाल का आज यहां स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। सविता ने उत्तरकाशी पहुंचने पर सर्वप्रथम काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। उत्तरकाशी में जगह जगह सविता का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

 U Times: खबरों में No.1

नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल सहित सभासदों व जनप्रतिनिधियों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, सभासद महावीर चौहान देवराज बिष्ट, गोविंद गुसाईं, बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, मनोज शाह, कविता जोगेला, गीता रावत, उषा चौहान आदि थे। 

Photo: U Times,Uttarkashi

16 दिन में किया सफल आरोहण, इससे पहले भी कई चोटी पर चढ़ीं

 सविता ने मात्र 16 दिन के अन्तराल में 28 मई 2022 को सुबह 7 बजे दुनिया की सबसे बड़ी चोटी पर सफल आरोहण किया। जब 14 वर्ष की उम्र में सन् 2017 में राजकीय इण्टर कालेज में अध्ययनरत थी, तब पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा दस दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स संचालित किया था।

 Photo: U Times

आपको बता दें कि सविता परिवार में तीन बहनों में सबसे छोटी है। वर्ष 2013 से 2016 में एनआईएम उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लिया तथा 2016 से गेस्ट इन्स्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत है। सविता ने इससे पहले हनुमान टिब्बा-5330 मी., लावूने 6119 मी, मांउट, त्रिशूल 1120 मी तथा मांउट लोथसे- 8486 मीटर पर भी सफलतापूर्वक आरोहण किया है।

Main menu

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ