Ad

Ad
Powered by U Times

भेटियारा और बड़ेथ पहुंचे उत्तरकाशी के डीएम, गढ़थाती, मट्टी गांव, रातलधार, भेटियारा की समस्याएं आईं सामने

U Times, उत्तरकाशी

डीएम अभिषेक रूहेला ने शनिवार को गाजणा के भेटियारा गांव के बाद बड़ेथ गांव में भी लोगों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों को डीएम से सड़क मार्ग व नहर निर्माण, रातलधार में पेयजल और शौचालय बनाने की मांग की। इसके अलावा ग्राम पंचायत मट्टी के पीछे बड़े बोल्डर गिरने के खतरे को देखते हुए बोल्डर हटाने की मांग की गई। बड़ेथ समेत पांच गांव को जोड़ने वाली नहर की मरम्मत,बड़ेथ हुल्याण स्रोत से रायमेर पीएचसी और प्राथमिक विद्यालय में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की गई। 

 U Times: Bhetiyara village

कुठेड़ी तोक में नहर औऱ पैदल मार्गों का मरम्मत कार्य करने की गुहार लगाई। पेयजल संकट को देखते हुए ट्यूबेल या सोलर पम्पिंग योजना बनाने की मांग भी उठी। भेटियारा गांव में भी लोगों ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार न मिलने और जॉब कार्ड न बनने की शिकायत की। डीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। 

 U Times: Badeth village


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ