Ad

Ad
Powered by U Times

अलेथ गांव में घंडियाल देवता मेले में जुटे श्रद्धालु !

 U Times, उत्तरकाशी

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के निकट लंबगांव धौंतरी मार्ग पर स्थित अलेथ गांव में ईष्ट घंडियाल देवता मेले में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। यहां शनिवार को संक्रांति के मौके पर आयोजित मेले में दूर दराज क्षेत्रों से लोग घंडियाल देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मेले में देवडोली नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

 U Times: खबरों में No.1

ग्रामीण परंपरा के अनुसार बुग्यालों से एकत्रित तरह तरह के सुगंधित फूल घंडियाल देवता को चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने परिवार और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। बुग्यालों से एकत्रित फूलों को घंडियाल देवता के प्रसाद के रूप में ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। मेले में मानपुर, थलन, साड़ा, मुस्टिकसौड़, किशनपुर, उत्तरकाशी समेत अन्य क्षेत्रों से लोग घंडियाल देवता मेले का हिस्सा बने। 

   Photo: U Times

इस मौके पर महिपाल सिंह महर, सुरेश महर, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, जगमोहन रावत, अरुण, क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता, दिनेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, बलबीर परमार सहित बड़ी संख्या में दूर दराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ