Ad

Ad
Powered by U Times

डुंडा में 35 हजार की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार


U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने 3.4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। 

   U Times: खबरों में No. 1
 एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान जारी है। थानों में जनसंवाद कार्यक्रमों में भी जिले में नशा कारोबार की शिकायत के बाद पुलिस और सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को उत्तरकाशी थाना कोतवाली निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी व एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध डुंडा में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने देवीधार के पास से सुभाष नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी, 23 वर्ष, निवासी ग्राम ताछिला ब्लॉक फकोट थाना नरेन्द्रनगर को 3.4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। स्मैक की बाजार कीमत करीब 35 हजार रूपये बताई गई। एसओ केके लुंठी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत कर आपराधिक इतिहास जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी डुंडा गम्भीर सिंह, मोहन मन्तवानी, राजेन्द्र सिंह, वीर सिंह चौहान, प्रशान्त कुमार थे। 

Read More Updates...



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ