Ad

Ad
Powered by U Times

पेपर लीक: सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तरकाशी में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

U Times, उत्तरकाशी

वीपीडीओ पेपर लीक (Uksssc paper leak) मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के बैनर तले पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया तथा प्रदेश सरकार व आयोग का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने घपले वाली सभी भर्तियों की राज्यपाल से सीबीआई जांच करवाने की मांग रखी। साथ ही अग्निवीर भर्ती में अनियमितता को लेकर भी राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। 

   U Times, ख़बरों में No.1
 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को सभी कांग्रेसी पूर्व विधायक के नेतृत्व में बस अड्डे पर एकत्रित हुए। इसके बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बस अड्डे से भटवाड़ी रोड होते हुए जुलूस के रूप में कांग्रेसी कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में सभी भर्ती घपलों की जांच सीबीआई व हाईकोर्ट के जज से करवाई करवाने की मांग रखी गई। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि चाहे वीपीडीओ भर्ती हो या अन्य भर्तियां, इन सब में मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को भर्ती दिलवाई गई। यह बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। इसलिए इन तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ अपना काम कर रही है। यदि इन घोटालों की जड़ तक जाना है और बड़े मगरमच्छों तक पहुंचना है तो इसकी सीबीआई जांच हो। 

 

   Photo: U Times

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, घनानंद नौटियाल, नत्थी लाल शाह, दिनेश गौड़, कमल सिंह, दिनेश चौहान, मीना नौटियाल, मनोज मिनान, मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, बुद्धि सिंह राणा, देवराज बिष्ट, अजीत गुसाईं, सविता भट्ट, कविता जोगेला, मनोज शाह, भूपेश कुड़ियाल, पपेंद्र नेगी, दिवाकर भट्ट, कल्पना ठाकुर, जगमोहन राज, खेमराज राणा, जग्गनाथ भट्ट, हरि सिंह राणा, युवा नेता अमरीकन पुरी, मुकेश रावत, आकाश भट्ट, संदीप राणा, पूर्व सैनिक सुरेश कुमार, रविंद्र राणा आदि शामिल थे।


  Photo: U Times

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ