Ad

Ad
Powered by U Times

मुसड़गांव धनारी में भक्तों पर चढ़ा श्रीकृष्ण भक्ति का रंग, नागराजा मंदिर में आशीर्वाद को जुटे ग्रामीण !

- ग्रामीणों ने जन्मोत्सव पर खेली माखन, दही  की होली, देवताओं से मांगा कुशलता व उन्नत फसल का आशीष 

U Times, उत्तरकाशी

डुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुसड़गांव में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रात्रि जागरण किया और देर रात तक  श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमते रहे। इस मौके पर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ ग्रामीणों ने अपने आराध्य श्री कृष्ण स्वरूप नागराज देवता की हवन व पूजा अर्चना की और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर जमकर दूध, दही, माखन की होली खेल स्थानीय लोगों को पौराणिक संस्कृति से रूबरू करवाया। 

 Photo: U Times

Play video 👇

वीडियो देखें 👆

धनारी पट्टी के मध्य में स्थित मुसड़गांव धनारी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति एवं ग्रामीणों की ओर से नागराजा मंदिर परिसर में ड्यूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। समिति की ओर से दो दिनों तक आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में गुरुवार रात को भजन संद्या आयोजित की गई। जिसमें दीपक, अरूण एवं सौरभ नौटियाल की सांस्कृतिक टीम ने श्री कृष्ण के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी और दर्शकों का समा बांधे रखा। भजन संध्या की शुरूआत गणेश वंदना से की गई। इसके बद भोले बाबा, नागराजा, व स्थानीय देवी देवताओं की स्तुति, भजनों व जागर  सुनकर सभी भक्त मंत्रुग्ध हो गए और देर रात तक झूमते रहे। इस दौरान शिक्षक सूर्यमणि नौटियाल, सरिता भट्ट व भागेश्वरी ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर भी ग्रामीण नृत्य करते रहे। देर रात ठीक 12 बजे पटाखों की गड़गड़ाहट के बीच भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें मंदिर में मौजूद लड्डू गोपाल  को स्नान कराकर सुंदर वस्त्र धारण करा, पुष्प अर्पित कर धूप-दीप से वंदन किया। वहीं  कान्हा को माखन व मिसरी का भोग अर्पित कर झूला झुलाया।

.................................

दही, माखन की खेली होली

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन  शुक्रवार सुबह को समिति की ओर से मटकी फोड कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हवन पूजन करने के बाद कृष्ण स्वरूप नागराजा देवता की डोली ने माखन से भरी मटकी तोड़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने एक दूसरे पर माखन लागया और दही दूध फेंक कर जमकर  होली खेल  सभी आराध्य देवी देवताओं से आशीर्वाद लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने देवताओं से अपनी एवं गांव की कुशलता के साथ उन्नत फसल की कामना की। 

........................................

ये ग्रामीण रहे मौजूद

इस मौके पर ग्रामीण प्रेमसागर नौटियाल, गोंविदराम, धर्मानंद,रमेश भट्ट, डा. भानू प्रकाश नौटियाल, कृष्णानंद, महेश भट्ट,पूर्णानंद नौटियाल,पुरोहित प्रकाशानंद,पुरूषोतम,लक्ष्मी प्रसाद, गंगा सागर, हर्षमणि, जितेन्द्र, राकेश सहित समिति के सदस्य  राम संजीवन, हरि शंकर, अरूण प्रकाश, सुरेन्द्र नौटियाल, सचिन, इन्दु प्रकाश, विरेन्द्र, महेश, लोकेन्द्र भट्ट, सूर्य प्रकाश, दीन दयाल, गौरव, पंकज,सचिन,अनिल, आंनदमणि,अनिल व अमित, सुमित सहित डुंडा ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख गिरीश भट्ट, ग्राम प्रधान मदन एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे। 

.................................................................

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ