Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी का गुमशुदा नाबालिग J&K से बरामद, होटल में कर रहा था नौकरी

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के कोर्ट रोड का रहने का वाला एक नाबालिग (Minor) कुछ माह पहले घर से बिना बताए कहीं चला गया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि वो जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) जा पहुंचा है और वहां किसी होटल में नौकरी कर रहा है। पुलिस ( Police) ने फोन से संपर्क साधा और उसे वहां से फौरन वापस बुलाया। आज उसे उत्तरकाशी लाकर परिजनों के पास घर भेज दिया है। 

    U Times, No.1
 उत्तरकाशी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (SO) दिनेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बीते अप्रैल माह को कोर्ट रोड उत्तरकाशी निवासी देवी प्रकाश ने अपने पुत्र रितेश 17 वर्ष के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में कोतवाली उत्तरकाशी में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में लदाड़ी उत्तरकाशी निवासी अरविंद बिष्ट 17 वर्ष का नाम भी था। कहा गया कि दोनों एक साथ कहीं चले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया और नाबालिग की तलाश में जुट गई। हालांकि अरविंद जून में सुरक्षित घर वापस आ गया था, लेकिन रितेश घर नहीं लौटा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अरविंद को कोतवाली पर बुलाकर इस संबंध में जानकारी जुटाई। पता चला कि वह दोनों नौकरी की तलाश में घर से भागकर देहरादून होते हुए दिल्ली गए। जहां से उनको 7 हजार रूपये प्रति माह की सैलरी पर जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा था। अरविन्द उसी समय वापस आ गया, लेकिन रितेश ने वापस आने से मना कर दिया। वह नौकरी के लिए जम्मू-कश्मीर चला और किसी होटल में काम करने लगा। पुलिस टीम ने फोन से बातचीत कर उसे वहां से दिल्ली व दिल्ली से देहरादून बुलाया। जहां से कांस्टेबल महिपाल सिंह व अनिल कुमार उसे उत्तरकाशी लाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ