Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में नशेड़ियों की काउंसिलिंग हुई, पुलिस बोली, 'मत होओ बर्बाद'!

U Times, उत्तरकाशी

युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार अपनी मुहिम पर काम कर रही है। सोमवार को कोतवाली के एसओ दिनेश कुमार ने उत्तरकाशी और आसपास के कस्बों के नशेड़ी युवाओं की काउंसिलिंग कर उन्हें बेहतर जीवन यापन के लिए प्रेरित किया। 

  U Times, No.1
 थाना कोतवाली उत्तरकाशी में आयोजित काउंसलिंग में एसओ दिनेश कुमार ने नशे के आदि हो चुके युवाओं से इससे दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि नशे से व्यक्ति खुद तो बर्बाद होता ही है, साथ में अपने घर-परिवार को भी तबाह कर देता है। कहा कि आज ही नशे को छोड़कर जीवन की मुख्य धारा से जुड़ें। खेल-कूद, व्यायाम व योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि युवा अपने परिवार और देश का भविष्य होता है। युवा स्वस्थ व तंदुरुस्त रहेगा, तभी देश भी आगे बढ़ेगा।


 और भी खबरें पढ़ें...



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ