U Times, गंगोत्री से लाइव
हिमालय में दुर्लभ संजीवनी की खोज में निकले अभियान दल को रक्तवन के लिए गंगोत्री से रवाना करने से पहले गंगोत्री धाम पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार सुबह को गंगोत्री घाट पर तीन घंटे तक योगाभ्यास किया।
इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों व गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों को योग के विभिन्न आसनों को करके योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।
Play video 👇
U Times
आपको बता दें कि हिमालय के दुर्गम तथा भौगोलिक औषधीय सर्वेक्षण करने के लिए योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में अग्रिणी पतंजलि आयुर्वेद, हरिद्वार और निम का संयुक्त अन्वेषण अभियान दल (investigation expedition team) गंगोत्री हिमालय के रक्तवन आरोहण को रवाना हुआ है। अभियान दल आज बुधवार को गंगोत्री धाम से गौमुख के लिए रवाना होगा। जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व बाबा रामदेव सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में दल को रवाना करेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.