Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: 34 हजार की नकदी के साथ सात जुआरी गिरफ्तार

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद पुलिस ने इस बार जुआरियों पर शिकंजा कसा है। बड़कोट के जानकीचट्टी में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने 34 हजार की नगदी बरामद की है। 


  U Times, No.1

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना मिली थी, जिससे माहौल खराब हो रहा था। क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा के नेतृत्व मे टीम गठित की। पुलिस ने जानकीचट्टी, फूलचट्टी व आस-पास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जानकीचट्टी में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।

 पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए राकेश सिंह रावत पुत्र हरि सिंह (46) वर्ष, निवासी ग्राम बीफ, खरसाली, विपिन पुत्र प्रताप सिंह (34), ग्राम कुठार रानाचट्टी, रमेश सिंह पंवार पुत्र जय सिंह (35), ग्राम स्यालब, दिनेश पंवार पुत्र बादर सिंह (42), ग्राम स्यालब, प्रदीप राणा पुत्र जय सिंह राणा (33) रावा, रानाचट्टी, अरविन्द रावत पुत्र शान्ति सिंह (35) ग्राम कुरड़ा, भरत सिंह उर्फ भरतू पुत्र बालकराम (35) ग्राम जखोल को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने 52 ताश के पत्ते व 34 हजार रूपये की नगदी बरामद की है। पुलिस टीम में उनि रंजीत खनेड़ा, जगमोहन, नितेश विजल्वाण, अनिल थे।

पढ़ें: उत्तरकाशी में खेल महाकुंभ की तैयारी जोरों पर  




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ