U Times, रुद्रप्रयाग
केदारनाथ में मंगलवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। हेली ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
उत्तराखंड में मंगलवार को हेलीकॉप्टर हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हुई है। ये हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था। हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। जिसमें पायलट समेत 7 लोग सवार थे। केदारघाटी की तरफ जब ये हेलीकॉप्टर बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया है। जमीन पर गिरने के साथ ही हेलिकॉप्टर आग की चपेट में आ गया।
मृतक -
1- पूर्वा रामानुज
2- कृति ब्राड
3- उर्वी
4- सुजाता
5- प्रेम कुमार
6- काला
7- पायलट अनिल सिंह
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.