U Times, उत्तरकाशी
दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल व नौमी रावत की पुण्य स्मृति में शहर के रामलीला मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच ज्ञानसू एफसी व उत्तरकाशी सिटी एफसी के मध्य खेला गया, जिसमें ज्ञानसू एफसी की टीम 2-1 से विजयी रही।
U Times
शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस दौरान स्व. सविता कंसवाल की बड़ी बहिन केदारी देवी व भाई संजय कंसवाल तथा स्व. नौमी रावत के भाई रवि रावत को शॉल स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
U Times
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन शैलेंद्र मटूड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, जसपाल चौहान, कृष्णा रमोला, महेश पंवार, प्रेम सिंह पंवार, अर्जुन, सचिन, गौतम, अरुण बिष्ट, अंकित रमोला, शादाब, कन्हैया रमोला, मनीष, देवेन्द्र चौहान, मनोज चौहान देवराज बिष्ट, पृथ्वी नैथानी, अजय जोशी, माधव जोशी आदि थे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.