Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में कई छात्रों के नामांकन निरस्त, पुरोला में शक्ति प्रदर्शन

U Times, उत्तरकाशी/पुरोला 

उत्तरकाशी के रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के बाद बुधवार को नाम वापसी के तहत विवि प्रतिनिधि पद पर एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया। जबकि कुछ पदों पर सिर्फ एक प्रत्याशी के नामांकन के चलते उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। उधर, ब्रह्मखाल महाविद्यालय में अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी उम्मीदवारों का नामांकन पात्रता पूरी न होने पर रद्द हो गया।

U Times, No.1

डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. देवेंद्र दत्त पैन्यूली ने बताया उपाध्यक्ष पद पर सुधांशु भट्ट, सचिव पद पर सचिन सिंह पडियार, सह सचिव पर विवेश सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर सविता ने एक मात्र प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करवाया है, जिनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। जबकि विवि प्रतिनिधि पद पर सौरभ डोभाल ने नाम वापस लिया है। इस पद पर देवराज बिष्ट व जगदीप सिंह बतौर प्रत्याशी मैदान में हैं।

 उधर, राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल उत्तरकाशी में छात्र संघ चुनाव के तहत अध्यक्ष पद को छोड़कर उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदि पदों पर छात्र-छात्राएं आवश्यक पात्रताएं पूरी नहीं कर पाए जिसके कारण निर्वाचन अधिकारी ने उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी। जिस पर कुछ छात्र उम्मीदवारों ने कॉलेज प्रशासन पर सवाल भी उठाए हैं।

अब यहां अध्यक्ष पद पर एकमात्र नामांकित उम्मीदवार ही रह गया है, जिसका निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय है।

पुरोला छात्रों का शक्ति प्रदर्शन 


U Times 

बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शिवम नौडियाल, महासचिव पद के उम्मीदवार महिदेव राणा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनुज खत्री, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश रावत, सह सचिव पद की उम्मीदवार शाक्षी व विश्वविद्यालय प्रधिनिधि पद के उम्मीदवार धीरेंद्र रावत ने नगर क्षेत्र पुरोला में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया । रैली में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं व पूर्व छात्रसंघ प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

रैली में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकांता, राकेश नेगी, कपिल नेगी मनमोहन रावत, अमन चुनार, मण्डल उपाध्यक्ष रघुवीर पंवार, नितिन राष्ट्रवादी, दीवाकर उनियाल, दिनेश उनियाल, ओपी नोडियाल, गोविंद राम नोटियाल, राजेन्द्र प्रसाद गैरोला, बृजमोहन चौहान,सरदार नेगी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ