Ad

Ad
Powered by U Times

धर्मान्तरण पर पुरोला में सड़क पर उतरे लोग, पुलिस ने गवाह का बयान दर्ज करवाया

प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी/पुरोला

पुरोला में धर्मांतरण पर बवाल जारी है। यहां इसका विरोध करने वाले विहिप, भाजपा समेत दूसरे संगठनों के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गुस्साए स्थानीय लोग सोमवार को सड़क पर उतर आए। व्यापारियों ने पुरोला बाजार आधा दिन बंद रखा। जुलूस निकालने के साथ ही प्रदर्शन किया और सांकेतिक चक्का जाम भी किया। प्रदर्शनकारियों ने एनजीओ संचालक की ओर से दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की।

U Times, No.1

आक्रोशित लोगों ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड, कुमोला रोड, मोरी रोड पर ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। 

लोगों ने क्षेत्र में मिशनरी के माध्यम से चलाए जा रहे हैं तमाम क्रियाकलापों को बंद करने की मांग रखी। चेतावनी दी कि यदि तत्काल केस वापस नहीं लिया गया तो क्षेत्र में चक्काजाम कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। भीड़ को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रही।

प्रदर्शनकारियों में बलदेव रावत, पवन नौटियाल, गोविंदराम नौटियाल, विरेन्द्र सिंह रावत, लोकेंद्र सिंह कंडियाल, बलदेव असवाल, राजपाल पंवार, गुडकेश रतूड़ी, उपेंद्र असवाल, मीना सेमवाल, रामचंद्र पंवार, बृजमोहन चौहान, गीता बिष्ट, अनिता, लोकेश बडोनी, सुषमा चौहान, प्रवीण शर्मा, धनवीरी, अरबिंद, बृजमोहन चौहान, लोकेश उनियाल, सुनील भंडारी, रघुवीर पंवार, कविंद्र असवाल, अंकुश सिंह भंडारी, नत्थी सिंह रावत, राजेंद्र शर्मा, चंद्रमोहन कपूर, चंद्रकांत रावत, नवीन गैरोला आदि थे।

धर्मांतरण मामले में अहम गवाह ने दर्ज कराया बयान

बीते 23 दिसंबर के धर्मांतरण मामले में आखिरी घटना के तीन दिन बाद मामले में अहम गवाह काजल के बयान सोमवार को सांय उसके घर पर जाकर पुलिस ने दर्ज कर दिए हैं। पुलिस जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने काजल के कलम बंद बयान दर्ज कराएगी।

गवाह काजल ने अपने बयानों में कहा कि उसको जगदीश ठाकुर व मिशनरी के लोग कई दिनों से शादी कराने में तमाम खर्च तथा उपहार देने का प्रलोभन दे रहे हैं। उसी लालच में आकर उसको भी 23 दिसंबर को छिबाला में स्थित मिशनरी के कार्यक्रम में बुलाया गया थ। पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि थानाध्यक्ष व जांच अधिकारी कोमल सिंह रावत एवं पुलिस टीम ने काजल के सोमवार सायं को बयान लिए हैं।

U Times 

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा वापस हो

धर्मांतरण मामले की कवरेज करने गए गये पत्रकारों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। रवांई घाटी पत्रकार संगठन ने इस मामले में एसडीएम पुरोला के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है।

ज्ञापन पर अध्यक्ष सुनील थपलियाल, संगठन संरक्षक राधेकृष्ण उनियाल, तिलकचंद रमोला, विजयपाल रावत, दिनेश रावत, सचिन नौटियाल, विरेन्द्र चौहान, बलदेव सिंह, नीरज उत्तराखंडी, भगवती रतूड़ी, उपेंद्र असवाल, मदन पैन्यूली, ओंकार बहुगुणा, नितिन आदि के हस्ताक्षर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ