U Times, लंबगांव
प्रतापनगर के देवल स्थित सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव प्रांगण में महाशिवरात्रि पर आयोजित दो दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। दूर दराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालु ओणेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य के भागी बने। साथ ही मेले में मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठाते हुए जमकर खरीदारी भी की।
U Times, No.1
इसके अलावा कोटेश्वर और थकलेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर दो दिवसीय धार्मिक एंव सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया। यहां ओणेश्वर तथा कोटेश्वर मेले में प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र पंवार व सोनूरोज एवं थकलेश्वर महादेव मंदिर पुजारगांव में लोकगायिका मंजू नौटियाल और रमेश बगियाल के गीतों की धूम रही।
रविवार को संपन्न हुये थकलेश्ववर महादेव मंदिर पुजारगांव में मेला समापन के मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी रहे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के धार्मिक स्थल, पर्व एवं त्यौहार हमारी पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का काम किया जायेगा।
U Times
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने पौराणिक मेला को राजकीय राजकीय मेला घोषित करने की मांग रखी। ओणेश्वर मंदिर में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि संस्कृति परंपराओं की पहचान हैं। यहां जगह जगह भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इस मौके पर द्वारिका भट्ट, बरफ चंद रमोला, पंकज व्यास, कमलेश भट्ट, चंद्रशेखर पैन्यूली, सौरभ रावत, सतीश नौटियाल, संजय पैन्यूली, जय सिंह चौहान, विजयपाल पंवार, चंदन सिंह पोखरियाल, प्रताप सिंह पंवार, दयाल सिंह सजवाण आदि थे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.