Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में अभ्यर्थी के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग, आंदोलन की धमकी

U Times, बड़कोट

बीते रविवार को पटवारी भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान पेपर की सील खुली होने के आरोप लगाकर सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार फैलाने संबंधी मामले में अभ्यर्थी अरूण कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर केस निरस्त करने का आग्रह किया है। ऐसा न होने पर यमुनाघाटी के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

U Times, No.1

ज्ञापन में बेरोजगारों ने अरूण कुमार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। दो दिन के भीतर केस वापस न लेने पर आंदोलन की धमकी और कहा कि इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। अरुण और उसके साथियों के खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। 

 इस अवसर पर महावीर पंवार माही, तरवीन राणा, भगवती बिजलवान, अजय चौहान, अमित सहित दर्जनों युवा शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ