Ad

Ad
Powered by U Times

लाठीचार्ज के विरोध में जिलों में बेरोजगारों और कांग्रेसियों का प्रदर्शन, धारा 144 भी रही लागू

U Times, उत्तराखंड

राजधानी देहरादून में बेरोजगारों और छात्रों पर पुलिस की लाठचार्ज से उत्तराखंड विरोध प्रदर्शन की आग में झुलस रहा है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक सभी जिलों में शुक्रवार को बेरोजगारों और छात्रों ने लाठीचार्ज के विरोध में सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। कई जगहों पर बाजार बंद रखे गए। इसके चलते प्रदेशभर में तनावपूर्ण स्थिति रही।

U Times, No.1

 उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने देहरादून के गांधी पार्क में बुधवार रात और बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया था। संघ ने विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन व व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील की थी।

U Times, देहरादून 

शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों में युवाओं, छात्रों ने लाठीचार्ज के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। अधिकतर जगहों पर एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए। देहरादून में बेरोजगार युवाओं ने डीएम कार्यालय पर धावा बोल दिया, किसी तरह युवाओं को नियंत्रित किया गया, यहां शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में युवा एकत्र हुए और लाठीचार्ज का विरोध किया।

U Times, उत्तरकाशी 

से इसके अलावा चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी आदि जगहों पर सरकार के पुतले फूंके गए और विरोध प्रदर्शन हुआ। इन जगहों पर कांग्रेसियों ने भी बेरोजगारों के समर्थन में पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पुलिस फोर्स भारी संख्या में तैनात रही।

Uttarkashi 

देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हल्द्वानी में युवाओं ने गीता पाठ शुरू कर दिया है। वहीं युवा कांग्रेस ने सीएम का पुतला फूंक कर विरोध जताया।

संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश भर के बेरोजगार और छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने बुधवार की रात और फिर बृहस्पतिवार को युवाओं के साथ जो बर्बरता की है, उससे पूरे प्रदेश में आक्रोश है। सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि जिले से बाहर की पुलिस फोर्स को बुलाने की आवश्यकता अभी नहीं दिखी है। मार्केट पूर्व की भांति खुल रही है। बंदी का फिलहाल मार्केट पर असर नहीं है।

Closed market in Uttarkashi 

दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ