Ad

Ad
Powered by U Times

बोंगा गांव में दिवंगत आइटीबीपी जवान के परिजनों को सौंपा 25 लाख रूपये का चेक

U Times, उत्तरकाशी

शनिवार को सेंट्रल ट्रेनिंग कॉलेज, आइटीबीपी अलवर राजस्थान से पहुंचे अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बोंगा में जाकर दिवंगत आइटीबीपी जवान कृष्ण कुमार नेगी के परिजनों को 25 लाख रूपये की सहायता धनराशि का चेक सौंपा। जवान के परिजनों को यह सहायता धनराशि केंद्रीय कल्याण हितकारी फंड से दी गई। 

U Times, No.1

सेंट्रल ट्रेनिंग कॉलेज, आइटीबीपी अलवर राजस्थान के उप सेनानी हरिश्चंद्र शर्मा ने बोंगा गांव पहुंचकर केंद्र सरकार की तरफ से मिले 25 लाख रूपये का सहायता धनराशि का चेक दिवंगत जवान की पत्नी को सौंपा। बता दें कि बोंगा निवासी दिवंगत कांस्टेबल कृष्ण कुमार वर्ष 2021 में सेंट्रल ट्रेनिंग कॉलेज, आइटीबीपी अलवर राजस्थान में तैनात थे। वर्ष 2022 में अवकाश के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया था। उनके परिवार में मां, पत्नी व तीन बच्चे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ