UTimes, केदारनाथ
केदारनाथ में रविवार को यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की केदारनाथ में हेली के पंखे से सर कटने से मौत हो गई। घटना दोपहर करीब दो बजे की है। इस घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
U Times, No 1
रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से गए थे।
इस दौरान केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर के पीछे वाले पंख की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.