Ad

Ad
Powered by U Times

चारधाम में अब जाएंगे अनलिमिटेड यात्री, सीमित संख्या की बाध्यता खत्म, आदेश जारी

प्रकाश रांगड़, देहरादून

चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। यात्रा कारोबारियों के लगातार विरोध के बाद धामी सरकार ने चारधाम में यात्रियों की सीमित संख्या की बाध्यता को खत्म कर दिया है। प्रतिदिन चारधाम में यात्रियों के निर्धारण से चारधाम कारोबारियों में खासा रोष बना हुआ था, लेकिन अब इस तरह की बाध्यता नहीं रहेगी। हालांकि पंजीकरण व्यवस्था जारी रहेगी। 

U Times, No.1

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को चारधाम में यात्रियों की सीमित संख्या की बाध्यता को खत्म करने संबंधी आदेश जारी किया। सरकार के इस निर्णय से चारधाम यात्रा कारोबारियों में खुशी की लहर है। वहीं यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। 


U Times 

हालांकि यात्रा कारोबारियों की अभी भी पंजीकरण व्यवस्था को समाप्त करने की मांग जारी है। लेकिन कपाट खुलने से पहले सरकार के इस निर्णय ने चारधाम कारोबारियों को काफी राहत देने का काम किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ