Ad

Ad
Powered by U Times

धनारी में कमरे में कैद छह माह का शावक वन विभाग ने जंगल छोड़ा, वीडियो देखें

U Times, उत्तरकाशी

Updated, Friday: डुंडा विकासखंड के अंतर्गत धनारी स्थित धारकोट गांव में एक महिला ने घर के कमरे में गुलदार (पांच छह माह का शावक) को कैद कर दिया। बताया जा रहा है कि शावक गांव के आसपास घूम रहा था। हालांकि गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर शावक को जंगल छोड़ दिया है। 

U Times, No.1

गुरूवार दोपहर को महिला का पीछा करते हुए शावक अचानक घर के कमरे में घुस गया। पीछे से मौका पाकर महिला ने भी चुपचाप दरवाजा बंद कर लिया और शावक कमरे में कैद हो गया।


Play video 👆

सूचना मिलने पर गांव में वन विभाग की टीम संसाधनों के साथ पहुंची। डीएफओ उत्तरकाशी पुनीत तोमर बताया कि टीम गई थी और पिंजरा लगाकर उसे निकाला गया, इसके बाद उसे छोड़ दिया गया है। 

Play video 👆
पढ़ें: बड़कोट में अंदर पेड़ गिरने से होटल स्वामी की मौत

शावक को कमरे में कैद करने वाली इस बहादुर महिला का नाम गोविंदी देवी बताया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ