Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद पुलिस ने 112 नंबर पर पुलिस और प्रशासन को कॉल कर यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड में टैम्पो ट्रैवलर वाहन दुर्घटना की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को पुलिस ने बीती देर सांय जानकीचट्टी पार्किंग से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना बड़कोट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 


 U Times, No.1

एसपी अर्पण यदुवंशी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 33 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हाट सफीदो जीन्द, हरियाणा ने सोमवार को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आस-पास सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में 112 पर झूठी सूचना दी थी। 

सूचना पर एसडीएम बड़कोट, सीओ बड़कोट, तहसीलदार एसडीआरएफ, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन मौके पर कोई वाहन हादसा नहीं पाया गया। गिरफ्तार आरोपी बस चालक है और अक्सर सीजन में यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर लेकर आता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ बड़कोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा, सुखदेव सिंह, जयपाल सिंह थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ