U Times, नौगांव/पुरोला
नौगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में एक विवाहिता रविवार रात को कमरे में फंदे से लटकी मिली। फिलहाल इसे खुदकुशी का मामला कहा जा रहा है। सूचना मिलने पर सोमवार सुबह मौके पर पहुंची नौगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा।
वहीं, मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुरालियों के खिलाफ पुरोला थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को देर शाम नगर पंचायत नौगांव के वार्ड सात मुलाना रोड पर एक मकान में परिवार के साथ रह रही 26 वर्षीय पूनम पत्नी सुनील एक कमरे में फंदे से झूल मृत मिली। वह मकान में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी।
बताया जा रहा है कि मृतका अपने माता व पिता की इकलौती संतान थी। बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुरोला थानाध्यक्ष केएस चैहान ने बताया कि महिला के फांसी के मामले में महिला के पिता ने नौगांव चौकी में अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला के पिता की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.