Ad

Ad
Powered by U Times

धांधली: युवा कल्याण विभाग के खिलाफ आंदोलन की धमकी, बड़कोट में पीआरडी जवानों ने सीएम को पत्र भेजा

U Times, बड़कोट

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्त्तरकाशी में गलत लोगों की भर्ती पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि प्रशिक्षित पीआरडी जवान घर बैठे हैं और अप्रशिक्षित युवाओं को ड्यूटी पर रखा हुआ है। जो कि प्रशिक्षित जवानों के साथ घोर अन्याय है। 

पीआरडी हित संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है। कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो सभी पीआरडी जवान आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। 

U Times, No.1 : Photo file 

ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब प्रशिक्षित पीआरडी जवान रोजगार छिन जाने से बेरोजगार होकर घर बैठे हैं और उत्तरकाशी जनपद के तीनों ब्लॉक मोरी, पुरोला, नौगांव के समस्त प्रशिक्षित पीआरडी जवान जो यात्रा सीजन डयुटी यमनोत्री धाम में विभिन्न पड़ावों पर तैनात हैं।

 सभी प्रशिक्षित पीआरडी जवानों का कहना है अगर पांच दिन के अन्तर्गत समस्त अप्रशिक्षित युवाओं को ड्यूटी से नहीं हटाया गया तो  समस्त प्रशिक्षित पीआरडी जवान विकास खण्ड नौगांव, पुरोला, मोरी अपनी ड्यूटी छोड़कर उग्र आन्दोलन करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस मौके जिलाध्यक्ष किशन रावत, ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह, तुलसी, मुकेश, प्यारू, धर्मा, गिरवीर, दीपक आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ