बड़कोट/नौगांव/पुरोला
आज प्रस्तावित महापंचायत को लेकर धारा 144 लागू होने के बाद भी बड़कोट और नौगांव से विभिन्न संगठन के लोग पुरोला की ओर निकले। लेकिन पुलिस ने सभी को नौगांव के पास मुंगरा पुल से आगे पुरोला रोड पर रोक दिया। आगे किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है।
U Times, No.1
जिसके बाद संगठनों के लोग सड़क पर ही बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगे। फिलहाल यहीं सड़क पर ही लोग लाउडस्पीकर के माध्यम से भाषण बाजी भी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन भी अपना काम कर रहा है।
दूसरी ओर बजरंग दल के संगठन मंत्री विकास वर्मा पुरोला खेल मैदान पंहुचे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ में गलत काम करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
U Times, play video 👆
बहरहाल, पुलिस और प्रशासन की सख्ती के आगे पुरोला में शांति का माहौल पूरी तरह से कायम है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.