Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में सुबह की सैर पर चलते-चलते अफसरों ने मारा झाड़ू

 U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में स्वच्छता सप्ताह के तहत शनिवार सुबह जोगिंग करते हुए डीएम अभिषेक रुहेला की अगुवाई में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने कई जगहों पर सफाई अभियान चलाकर भारी मात्रा में कूड़ा एकत्रित किया। 

जोशियाड़ा मोटर पुल से लदाड़ी मार्ग  बैंड होते हुए तिलोथ पुल तक चले सफाई अभियान के दौरान अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने 20 बोरे कूड़ा एकत्रित किया। साथ ही जनजागरूकता रैली निकाल आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया। 

U Times, No.1

डीएम रूहेला ने स्थानीय व्यापारियों को अपनी दुकानों के आगे साफ़ सफ़ाई के साथ ही  प्लास्टिक इत्यादि कचरे को अलग-अलग थैले में एकत्र कर उचित निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम साथ में थे, लिहाजा सबके अंदर स्वच्छता का जोश भी खूब दिखा।

 अभियान में सड़क मार्ग के दोनों किनारे एवं नालियों पड़ी प्लास्टिक की बोतलें, थैलियां आदि एकत्र कर सैगरिकेट की गई। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों के अलावा पीआरडी, सूचना, स्वजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन विभाग, ग्राम्य विकास के कार्मिकों एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

अभियान में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय बहादुर, सीएमओ डॉ आरसीएस पंवार, परियोजना निदेशक रमेशचंद्र सिंह, एआरटीओ जितेंद्र कुमार, पर्यावण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, ईओ एसके चौहान आदि भी रहे। 

U Times 

दूसरी ओर, रामलीला मैदान और भटवाड़ी रोड, बस स्टैंड आदि स्थानों पर मिनी व्यापार मंडल के लोगों ने बाडाहाट नगरपालिका की टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।

इस मौके पर ईओ शिव कुमार सिंह चौहान, सिटी मिशन मैनेजर जगदीश रतूड़ी, विकास मंद्रवाल, मिनी व्यापार के जावेद खान, नरेश कुमार, सुशील, दिनेश गुसाईं, सुरेंद्र, रेशमा, रजनी रमेश लाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ