Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: मंत्री अग्रवाल के सामने अधिकारी बोले, सर आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है

U Times, उत्तरकाशी

कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल ने आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा। अग्रवाल के सामने अधिकारियों ने सर-सर कहकर सिर हिलाते हुए हर स्तर पर आपदा की चुनौतियों से निपटने की हामी भरी। 

U Times, No.1

अग्रवाल ने बांध प्रभावित जोशियाड़ा में जलभराव की समस्या का तात्कालिक समाधान के लिए मौके पर आपदा प्रबंधन सचिव को फोन कर जरूरी उपाय के निर्देश दिए। साथ ही बैठक से नदारद ऊर्जा निगम बड़कोट के ईई का स्पष्टीकरण तलब किया।

दो दिवसीय भ्रमण पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को एनआईएम स्थित हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए जिले में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। 

अग्रवाल ने कहा कि जिले में जितनी भी सड़कें बंद पड़ी हैं उनको तत्काल खोलें। खासकर कई दिनों से बाधित आराकोट चिवां मोटरमार्ग को तत्काल खोलने को कहा। क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों की मरम्मत का काम जल्द पूरा करने की हिदायत दी। बिजली की सुचारू आपूर्ति पर जोर दिया। कहा कि एक सप्ताह के बाद आपदा कार्यों की समीक्षा की जाएगी। 

गंगोत्री धाम में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने सहित दूरस्थ पिलंग-जौड़ाऊ गॉंव के बीच पुलिया के बह जाने से बाधित संपर्क को बहाल करने के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बड़कोट की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मॉंगते हुए कहा कि मानसूनकाल में सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहकर 24 घंटे मोबाईल हमेशा खुले रखें।

बैठक में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, डीएम अभिषेक रूहेला, एसपी अर्पण यदुवंशी, सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान, एसडीएम डुंडा मीनाक्षी पटवाल, डीएफओ डीपी बलूनी, उप निदेशक रंगनाथ पाण्डेय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीएस ह्यांकी, ईई मनोज गुसाईं, ईई बलदेव डोगरा आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ