Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में संगीत के गुर सीखेंगे लोग, लोकगायिका रीना के साथ मिलाएंगे सुर और ताल

U Times, उत्तरकाशी

भारतीय रेडक्रॉस भवन उत्तरकाशी में पहली बार सरगम म्यूजिक क्लासेस का शुभारंभ हुआ। लोकगायिका रीना घलवान शहर के बच्चों को संगीत के गुर सिखाएंगी। बच्चों के अलावा किसी भी उम्र के लोग संगीत सीखने आ सकते हैं। 

शनिवार को रेडक्रॉस के चयेरमैन माधव प्रसाद जोशी व लोक गायिका रीना ने रेडक्रॉस भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। 

U Times, No.1

उन्होंने नशामुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि नशा करना ही है तो संगीत का हो। जीवन में कुछ रचनात्मक करने की सोच होनी चाहिए।

लोकगायिका रीना ने बताया कि पहली बार उन्होंने शहर में इस तरह की क्लासेस की शुरूआत की है। क्लासेस में शास्त्रीय संगीत, बॉलीवुड गाने, लोक संस्कृति पर आधारित संगीत इत्यादि सिखाया जाएगा। 

इस मौके पर गौरव कुमार, राकेश केवल, सरोज, रोशन, रोशनी, साक्षी आदि थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ