U Times, उत्तरकाशी
भटवाड़ी ब्लॉक के दिलसौड़ गांव में घास काटने जंगल गई एक महिला पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Photo: Symbolic
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगे दिलसौड़ गांव में गुरुवार को शीला देवी पत्नी राजवीर सिंह महर उम्र 45 वर्ष पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी। जहां घास काटते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह पहाड़ी से गहरी खाई में जा गिरी। इससे महिला को गंभीर चोट आई।
मौके पर मौजूद महिलाओं ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को किसी तरह अस्पताल ले आए। लेकिन इससे पूर्व महिला ने दम तोड़ दिया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.