U Times, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के सुदूर गांव के रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बाहरी युवक द्वारा बहला फुसला कर साथ रखने का आरोप है।
मामले की भनक लगते ही राष्ट्रीय हिंदू संघ के लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया और सात दिन के लिए जेल भेज दिया है।
U Times, No.1
बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से असम का रहने वाला है। आरोप है कि आरोपी ने बीते रविवार दोपहर को नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ रखा, लेकिन पुलिस की सतर्कता एवं राष्ट्रीय हिंदू संघ की सक्रियता के बाद मामला सामने आ गया।
राष्ट्रीय हिंदू संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार को ज्ञापन दिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ़ थाना कोतवाली उत्तरकाशी में बाइक चोरी एवं अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज है। कहा कि इस तरह की घटना को राष्ट्रीय हिंदू संघ संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा, दोषियों के खिलाफ़ मोर्चा खोलने का काम किया जाएगा।
कोतवाली एसएचओ दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले 10-12 साल से तिलोथ में रह रहा है और उसका आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी यहीं के बने हैं।
उन्होंने कहा कि युवक को सोमवार शाम एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन के लिए जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.