U Times, देहरादून
अद्वैत योग एवं आयुर्वेद केन्द्र, खरगौन, मध्यप्रदेश (महर्षि दयानन्द वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय फेस योगा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर से कई प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड के देहरादून से डॉ डीसी पसबोला ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
U Times, No.1
15 से 19 अक्टूबर तक चले पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में अद्वैत योग एवं आयुर्वेद केन्द्र के संस्थापक ( Founder) एवं सीईओ योग प्राणायाम एवं ध्यान एक्सपर्ट शुभम पाटीदार तथा फेस योगा एक्सपर्ट शाम्भवी उपाध्याय ने प्रशिक्षुओं को फेस योगा का प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से फेस योगा जैसे महत्वपूर्ण विषय को आसान बनाकर प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर से कई प्रशिक्षुओं ने योग और आयुर्वेद से जुड़कर जीवन शैली को बेहतर बनाने के गुर सीखे। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.