Ad

Ad
Powered by U Times

गंगोत्री धाम में राष्ट्रपति भवन को जोड़ने वाली सुरक्षा दीवार ढही, आवाजाही ठप

U Times, उत्तरकाशी

गंगोत्री धाम में राष्ट्रपति भवन और सूर्यकुंड को जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा दीवार रात में अचानक भरभरा कर ढह गई। 

दीवार क्षतिग्रस्त होने से यहां राष्ट्रपति भवन, सूर्यकुंड सहित पर्यटक आवास के लिए आवाजाही बंद हो गई। बिना बरसात सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने पर इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।  

U Times, No.1

मंगलवार सुबह गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने जानकारी दी कि गंगा नदी को पार कर केदार गंगा के समीप सुरक्षा दीवार अचानक से ध्वस्त हो गई है। दीवार ध्वस्त होने से राष्ट्रपति भवन और अन्य पर्यटक गृहों के लिए रास्ता भी बंद हो गया है। इसके चलते धाम में रुकने वाले पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 

श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल व सह सचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि रास्ते पर बनी सुरक्षा दीवार का निर्माण नगर पंचायत गंगोत्री ने लगभग आठ साल पहले किया था। दीवार पर पहले से ही दरारें उभर आई थीं, जिस कारण इसके ध्वस्त होने का खतरा बना हुआ था। 

उन्होंने सुरक्षा दीवार की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। कहा कि बिना बरसात और नदी के कटाव से दूर होने के बावजूद दीवार ढह गई। 

नगर पंचायत ईओ कुसुम राणा ने बताया कि सुरक्षा दीवार ढहने की सूचना मिली है। जल्द ही सुरक्षा दीवार की मरम्मत कर आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ