Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में दशहरा पर सवा लाख का रावण जलेगा

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में इस बार विजयदशमी पर सवा लाख रूपये के रावण का पुतला दहन किया जाएगा। श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी की ओर से पुतला दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

इस बार श्री राम राम एसोसिएशन देहरादून की ओर से उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में विजयदशमी पर पुतला दहन के लिए लाए जा रहे हैं। जिनको मंगलवार तक रामलीला मैदान में खड़ा कर विजयदशमी को असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक के रूप में जलाया।


U Times, No.1

श्री आदर्श रामलीला समिति के प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल ने बताया कि हर साल उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में विजयदशमी पर समिति के सहयोग से रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन करवाया जाता है। 

इस बार विजयदशमी पर सवा लाख रूपये की कीमत के रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। 

इसके साथ ही पिछले 14 दिनों से चली आ रही पौराणिक रामलीला का श्रीराम की राजतिलक झांकी के साथ विधिवत समापन होगा। राजतिलक झांकी शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए रामलीला मैदान में संपन्न होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ