Ad

Ad
Powered by U Times

सिलक्यारा: पाइप के अंदर करीब 30 मीटर तक फंसी ऑगर मशीन, जिंदगी बचाने की जंग जारी

U Times, सिलक्यारा 

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की जिंदगी बचाने की जंग जारी है। रेस्क्यू कार्य फिर से रुक गया है। सुरंग के अंदर ऑगर मशीन ह्यूम पाइप के अंदर करीब 30 मीटर तक फंसी है। शाम लगभग पांच बजे तक प्लाज्मा कटर की मदद से सिर्फ पांच मीटर हिस्से तक ही मशीन का चिपका हिस्सा काटकर अलग किया गया था। बाकी हिस्से में फंसी मशीन को बाहर निकालने का काम जारी है। 

मशीन का प्लाज्मा कटर भी हैदराबाद से एयरलिफ्ट करके जॉलीग्रांट पहुंचाया जा रहा है। जो कि रविवार तक सिलक्यारा पहुंचेगी। इसके बाद ही अंदर रेस्क्यू के फिर से शुरू होने की संभावना है।

U Times, No.1

बता दें कि सिलक्यारा सुरंग के अंदर रेस्क्यू टीम फंसे हुए मजदूरों के बेहद करीब तक पहुंचने के बाद कुछ ही मीटर बचे मलबे वाले हिस्से को भेदने में लगातार अड़चनों का सामना कर रही है। ड्रिलिंग के दौरान ऑगर मशीन शनिवार को ह्यूम पाइप के अंदर फंस गई, जिससे रेस्क्यू कार्य फिलहाल रुका हुआ है। 

करीब 60 मीटर हिस्से तक पहुंचने के लिए अभी तक लगभग 48 मीटर हिस्से तक ह्यूम पाइप पुश किए जा चुके हैं। जिसके जरिए अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जाना है। 

सीएम धामी बोले, सरकार पूरी शिद्दत से रेस्क्यू कार्य में जुटी है


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार मौके पर जाकर रेस्क्यू कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शनिवार को मशीन से रेस्क्यू रुकने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है। पाइप में फंसी ऑगर मशीन को जल्द ही काट के निकाल लिया जाएगा। जिसके लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर भी मंगाया गया है। 

धामी ने कहा कि उन्होंने स्वयं कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से अंदर फंसे लोगों से बात की है। अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समन्वय बनाते हुए सभी संभव विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है। 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव एसएस संधू, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय( भारत सरकार) के सचिव अनुराग जैन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ