Ad

Ad
Powered by U Times

सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित बाहर निकले 41 श्रमिक, जश्न ए दिवाली मना रहे लोग

सिलक्यारा/ चिन्यालीसौड़

आखिरकार इंतज़ार की घड़ी समाप्त हुई। सिलक्यारा सुरंग के अंदर पिछ्ले 17 दिन से कैद 41 श्रमिकों को मंगलवार देर शाम सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। सभी मजदूरों को चिन्यालीसौड़ सीएचसी में उपचार के लिए लाया जा रहा है। चिन्याली में 41 बेड का कॉमन वार्ड तैयार किया गया है, जिसे एक सप्ताह पहले तैयार कर लिया गया था। 


U Times, No.1

श्रमिकों के सुरंग से बाहर निकलते ही अंदर मौजूद सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह सहित तमाम अधिकारी और टनल विशेषज्ञों ने फूल मालाओं से श्रमिकों का स्वागत किया और उनकी हिम्मत और जज्बे को सराहा। अंदर मौजूद डॉक्टर्स की टीम ने सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 

इसके बाद 41 एंबुलेंस में बिठाकर मजदूरों चिन्याली के लिए रवाना किया गया। दूसरी ओर मजदूरों के बाहर निकलते ही सिलक्यारा बाबा बौखनाग के जयकारों से गूंज उठा। यहां हर चेहरे पर मजदूरों के बाहर निकलने की खुशी थी। लोग मजदूरों के बाहर निकलने पर दिवाली जैसा जश्न मना रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ