Ad

Ad
Powered by U Times

केंद्र और राज्य सरकार ने सिलक्यारा में झोंकी पूरी मशीनरी, जल्द सुरक्षित बाहर आएंगे सभी मजदूर: वीके सिंह

प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह गुरूवार को सिलक्यारा घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालना है। प्रधानमंत्री से लेकर राज्य सरकार सभी का सहयोग मिल रहा है। निश्चित तौर पर सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाले जाएंगे। सुरंग में 6 मीटर का पहला ह्यूम पाइप डाला जा चुका है, जिसको लगाने में दो घंटे का समय लग रहा है।  

U Times, No.1

उन्होंने कहा कि हम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो से तीन दिन का समय मानकर चल रहे हैं। मजदूरों से मेरी बातचीत हुई है। उनका मॉरल हाई है। चिंता की कोई बात नहीं है। जहां तक रेस्क्यू का सवाल है, हम सभी विकल्पों पर काम कर रहे हैं और देश विदेश के एक्सपर्ट्स की मदद लेकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। 

पहली वाली ओगर मशीन खराब हो गई थी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से नई तकनीक की आधुनिक ओगर मशीन मंगवाकर रेस्क्यू किया जा रहा है। इसकी ड्रीलिंग क्षमता भी अधिक है।

इससे पहले सिंह ने टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन एवं ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। जनरल सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की। टनल विशेषज्ञों के अंतरराष्ट्रीय संगठन और विशिष्ट प्रकृति के रेस्क्यू कार्यों में उच्चतम कोटि की दक्षता व अनुभव रखने वाले संगठनों व विशेषज्ञों से भी लगातार सलाह मशविरा किया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अभियान जल्द कामयाबी के साथ से संपन्न हो जाएगा।

इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन, चीफ इंजीनियर राहुल गुप्ता, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, टनल रेस्क्यू प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल एनएचआईडीसीएल के अधिशासी निदेशक संदीप सुधेरा और निदेशक अंशु मनीष खलको उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ