Ad

Ad
Powered by U Times

सिलक्यारा में अब पहाड़ी से सुरंग में छेद कर मजदूरों को बाहर निकालने पर विचार शुरू

U Times, उत्तरकाशी

सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू के सारे इंतजाम फेल होने के बाद अब सुरंग के ऊपर पहाड़ी से प्लान सी पर काम हो सकता है। ऊपर पहाड़ी से ड्रिप्पिंग अथवा छेद के जरिए मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता तलाशा जा रहा है। घटनास्थल पर पहाड़ी के ऊपर प्रधानमंत्री कार्यालय के डिप्टी सचिव मंगेश घिल्डियाल अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीम के साथ प्लान सी को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। सुरंग के अंदर फिलहाल अमेरिकन ऑगर मशीन से रेस्क्यू कार्य शुक्रवार सुबह से बंद पड़ा है और अब एक और नई मशीन भी इंदौर से एयरलिफ्ट करके सिल्क्यारा पहुंचाई जा चुकी है।

U Times, No.1

रेस्क्यू का प्लान ए और बी पूरी तरह से फेल होने के बाद अब बताया जा रहा है कि प्लान सी के तहत ऊपरी पहाड़ी से छेद करके फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने पर विचार शुरू हो गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। पीएमओ डिप्टी सचिव घिल्डियाल कुछ देर में प्रेस को ब्रीफ कर प्लान सी की जानकारी दे सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ