Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े नए लोग, सम्मान के साथ संगठन में सम्मिलित किए गए

U Times, देहरादून

रविवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ से नए युवा और संरक्षक के रूप में कुछ अभिभावकों को विधिवत सम्मिलित किया गया। धरना स्थल एकता विहार देहरादून में नए लोगों को शामिल कर संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विशेष जोर दिया गया।  

 U Times, No.1

देहरादून में उपस्थित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के धरना स्थल एकता विहार पहुंचे युवाओं का संगठन में जुड़ने पर सम्मान किया गया। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ में सरंक्षक के रूप में कई अभिभावकों को भी सम्मिलित कर उन्हें सम्मानित किया गया। 

उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ से सरंक्षक मंडल व मार्गदर्शक मंडल के रूप में वरिष्ठ राज्य आंदोलकारी मनोज ध्यानी, किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी, राज्य आंदोलनकारी जबर सिंह पावेल, कैप्टन भरत सिंह रावत, मनीष गोनियाल, सामाजिक कार्यकर्त्ता पुरुषोत्तम भट्ट , प्रवीन भारद्वाज, पुष्कर सिंह नेगी, नरेंद्र रावत ,समीर सजवाण आदि सम्मिलित हुए। 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ से अब तक ऑनलाइन सदस्यता अभियान में हजारों युवा जुड़ चुके हैं और संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ में जुड़े युवाओं एवं संरक्षकों के साथ आंदोलन को बढ़ाने के लिए विचार विमर्श भी किया गया। युवाओं ने आंदोलन को तेज करते हुए जिला और ब्लॉक स्तर पर ले जाने में सहमति बनी । 

बॉबी पंवार ने कहा कि आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। युवाओं को जनपद स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी और आंदोलन को गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नए युवाओं से भी अन्य युवाओं को जोड़ने का अनुरोध किया। 

इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल , सचिव नितिन दत्त ,सह- संयोजक सुशील कैंतुरा, भास्कर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू वर्मा ,जशपाल चौहान , संजय सिंह ,सुनील सिंह , विशाल चौहान, अखिल तोमर, सिद्धार्थ नौटियाल, संदीप चौहान, अतुल नेगी, दीपक रयाल, संतोष राणा, धनवीर, अमर थापा, सचिन खन्ना, हिमांशु चौहान, अरविन्द पंवार, मुकेश शर्मा, जयवीर नेगी, ममीता डोभाल, सोनाली राणा, आरती नौनियाल राणा, सुनिल चौधरीआदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ