Ad

Ad
Powered by U Times

चिन्यालीसौड़ में पलटा डंपर, ट्रक के नीचे फंसे चालक को रस्सी के सहारे खींचा बाहर

U Times, उत्तरकाशी

चिन्यालीसौड़ में ग्राम कुमराड़ा के पास थौला से दो किमी आगे स्यांसू मणी मोटरमार्ग पर डंपर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर पलट गया। ट्रक के पलटने पर वाहन चालक गाड़ी के नीचे दब गया। काफी देर तक वह ट्रक के नीचे फंसा रहा। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया। लोगों ने रस्सी के सहारे खींचकर उसे बाहर निकाला। 

जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल चालक की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।  

U Times, No.1

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब दो बजे स्यांसू मणी मोटरमार्ग पर डंपर वाहन बजरी लेकर जा रहा था। कुमराड़ा गांव के नजदीक थौला से दो किमी आगे सड़क पर पलट गया। 

बचाव के चक्कर में वाहन चालक किशन थापा पुत्र भगतराम उम्र 33 वर्ष निवासी ऋषिकेश ट्रक के नीचे आकर फंस गया। कुछ देर बाद पुलिस और स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उसे बाहर निकाला। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में घायल का उपचार चल रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ