Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी के जंगलों में भीषण आग का तांडव जारी, आग लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के विभिन्न रेंज में जंगलों में लगी आग को लेकर वन विभाग ने सख्ती दिखाई है। डीएम के निर्देश पर डीएफओ ने रेंज अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद डुंडा, मुखेम और बाड़ाहाट रेंज के जंगलों में लगी आग पर वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही विभाग टीमें लगातार जंगलों की आग बुझाने में जुटी हैं। 

U Times, No.1

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गांवों में गश्त करेगी। डीएफओ डीपी बलूनी ने बताया कि गश्त टीम इस बात की जांच करेगी कि आखिर जंगलों में आग कौन लगा रहा है। इसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी। 

बता दें कि जनपद में भीषण आग के चलते जंगल लगातार धूं धूं कर जल रहे हैं। इससे लाखों की वन संपदा जलकर नष्ट हो रही है। इसके चलते वातावरण में काफी प्रदूषण बढ़ गया है।

ज़िला मुख्यालय सहित जिले के मोरी, पुरोला, बड़कोट, नौगांव, चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी आदि अधिकांश कस्बों और ग्रामीण इलाकों में चारों तरफ कोहरे जैसी धुंध छाई हुई है, जिससे कई प्रकार के रोग उत्पन्न हो रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या श्वास रोग से जुड़े रोगियों को हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ