Ad

Ad
Powered by U Times

चिन्यालीसौड़: बाइक पर बैठकर गांव जा रही महिला पर झपटा गुलदार, गश्त पर टीम तैनात

U Times, चिन्यालीसौड़

चिन्यालीसौड़ के दिचली गमरी क्षेत्र में गुलदार के हमलों से लोग सहमे हैं। बीती देर शाम करीब आठ बजे पति के साथ बाइक पर बैठकर खालसी गांव जा रही 29 वर्षीय रजनी देवी पर रास्ते में गुलदार ने जानलेवा हमला बोल दिया। गुलदार ने महिला के पैर को बुरी तरह जख्मी कर डाला। हालांकि जब हमला हुआ, बाइक खड़ी की हुई थी। 

महिला को प्राथमिक उपचार के लिए चिन्यालीसौड़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। अस्पताल से अब महिला को घर भेज दिया गया है।

U Times, No.1

सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने घायल महिला का मेडिकल करवाया। अधिकारियों ने बताया कि महिला को 15 हजार रुपए की मुआवजा राशि दे रहे हैं।  गुलदार के हमले को देखते हुए गांव में वन विभाग की एक टीम भी गुलदार की धरपकड़ को गश्त में लगा दी गई है। 

महिला पर बाघ का ये हमला गांव के निकट पहुंचते ही फराण इडिया नामे तोक में हुआ। शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया था।  वन क्षेत्राधिकारी नागेंद्र रावत ने बताया कि खालसी गांव में वन विभाग की एक टीम गश्त पर तैनात की गई है। गुलदार के हमले में जख्मी महिला को मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ