U Times, उत्तरकाशी
U Times, No.1
नर्सेज भर्ती को वर्षवार करने पर बेरोजगारों में खुशी की लहर है। उत्तराखंड संविदा एवं बेरोजगार नर्सेज महासंघ उत्तरकाशी से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार जताया।
प्रदेश के 1376 नर्सिंग अधिकारियों ने भी सरकार के इस निर्णय पर खुशी जाहिर कर आभार प्रकट किया।
इस मौके पर हिमांशु रावत, कुलदीप, सुनील, प्रदीप, आशीष आदि थे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.