U Times, मोरी (उत्तरकाशी)
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने एसपी अर्पण यदुवंशी के साथ सांकरी नैटवाड़ में लोकसभा चुनाव को लेकर सुदूरवर्ती मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पी-3 श्रेणी के मतदान केन्द्रों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की पड़ताल करते हुए सड़कों से जुड़े विभागों को क्षेत्र की सड़कों को हर हाल में दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने इस क्षेत्र में लिवाड़ी सहित अन्य निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को साफ लहजे में कहा कि सड़कों के कारण चुनाव कार्य प्रभावित हुए तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।
U Times, No.1
देखा जाए तो जिले में दूरस्थ और सर्वाधिक पैदल दूरी वाले पी-3 श्रेणी के सभी 11 मतदान केन्द्र पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ते हैं। कलाप, लिवाड़ी, कासला, राला, फिताड़ी, ओसला, पंवाणी, गंगाड़, बरी, सेवा और हडवाड़ी गांव केे इन मतदान केन्द्रों के लिए जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से मतदान टोलियां मतदान की तिथि से तीन दिन पहले रवाना की जाएंगी।
सड़क मार्ग से लगभग डेढ़ सौ कि.मी. से अधिक दूरी तय करने के बाद नैटवाड़ या सांकरी होते हुए अंतिम रोड हेड से यह मतदान टोलियां 04 कि.मी. से लेकर 14 कि.मी. तक के पैदल पहाड़ी रास्तों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहॅुंचेंगी। इन मतदान टोलियों की निर्बाध व सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के साथ ही दूरस्थ केन्द्रों पर मतदान को सुव्यस्थित ढंग से संपन्न कराने पर प्रशासन ने विशेष ध्यान केन्द्रित किया है। खुद जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ इन दूरस्थ मतदान केन्द्रों तक मतदान पार्टियों की आवाजाही और मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए नैटवाड़-सांकरी क्षेत्र का दौरा किया।
उन्होंने दूरस्थ मतदान पार्टियों के रात्रि प्रवास के पड़ावों पर सुरक्षा व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए मुकम्मल प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पुरोला में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, वाप्कोस लि., वन विभाग, गोविन्द वन्य जीव विहार, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों व चुनाव कार्यों से संबद्ध अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र की सड़कों की स्थिति और चुनावी प्रबंधों की समीक्षा की। व्यवस्थाओं में लापरवाही या देरी पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कमियां हैं उन्हें फौरन दूर कर लें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा, तहसीलदार मोरी जबर सिंह असवाल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.