Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तराखंड में 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ, उत्तरकाशी जिले में 56.46 फीसदी वोटिंग

U Times, देहरादून/उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिले में  56.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 55.61 प्रतिशत पुरूष एवं 57.37 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। जबकि पूरे उत्तराखंड में 53.56 फ़ीसदी पोलिंग हुई। सर्वाधिक नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर 59.36, जबकि सबसे कम अल्मोड़ा सीट पर 44.43 फ़ीसदी मतदान हुआ। 

इसी तरह गढ़वाल सीट पर 48.79, हरिद्वार सीट पर 59.01, टिहरी सीट पर 51.01 फीसदी मतदान हुआ। देखा जाय तो साल 2019 में उत्तराखंड में 58.01 फीसदी मतदान हुआ था। 


फ़ोटो: पुरोला के करड़ा पोलिंग बूथ पर वोट डालने को लाइन में खड़े ग्रामीण। 

उत्तरकाशी जिले की बात करें, तो यहां प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार जिले की पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 60.51 प्रतिशत, यमुनोत्री में 53.83 प्रतिशत और गंगोत्री में 55.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तरकाशी जिले में मतदान प्रतिशत लगभग 59 फीसदी मतदान हुआ था। 

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट और एसपी अर्पण यदुवंशी ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक व सुव्यवस्थित रूप  से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, वाहन चालकों एवं चुनाव की व्यवस्था से जुड़े तमाम लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ