- रावण, शंकर व पार्वती के सुंदर अभिनय की दर्शकों ने की सराहना
U Times, उत्तरकाशी
डुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मिश्रगांव में गुरूवार सांय से श्रीराम लीला का मंचन शुरू हो गया है। पहले दिन कैलाश तप लीला का दृश्य दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
कलाकारों के सुंदर अभिनय की ग्रामीणों ने खूब सराहना की। वहीं इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण पारंपरिक गणवेश में नजर आए और लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली।
U Times, No.1
श्री आदर्श रामलीला समिति मिश्रगांव की ओर से आयोजित श्री रामलीला का शुभारंभ गुरूवार को श्री नागराजा देवता डोली की मौजूदगी में पंच मंडली समिति के अध्यक्ष तोताराम नौटियाल एवं सदस्यों ने किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से श्रीराम के आदर्शों पर चलने की बात कही।
इसके बाद रामलीला में कैलाश तप लीला एवं रावण लीला आदि दृश्यों का मंचन किया गया। जिसमें रावण के पात्र राम संजीवन, शंकर के सचिन व पार्वती के गौरव नौटियाल ने सुंदर अभिनय कर दर्शकों ने खूब तालियां बटोरी। दूसरी ओर इससे पूर्व लोक वाद्य यंत्रो के साथ डोली नृत्य एवं पारंपरिक रासौ नृत्य किया गया।
जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। समिति के सचिव सुरेन्द्र नौटियाल ने बताया कि 15 दिवसीय इस कार्यक्रम में स्वच्छता,नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, सहित नारी सशक्तीकरण को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
इस मौके पर रामलीला समिति के संरक्षक सूर्यमणि नौटियाल, अध्यक्ष पूर्णानंद, कोषाध्यक्ष गंगा सागर नौटियाल,लीला मास्टर राजेश शास्त्री,राम के पात्र नत्थी राम नौटियाल, लक्ष्मण के पात्र हरि शंकर,सहित हर्षमणि, पुरूषोतम दत्त, पूर्व सैनिक जगीदश प्रसाद, लक्ष्मी नारायण, लक्ष्मी प्रसाद, विरेन्द्र प्रसाद,कृपा शंकर, अम्बिका, भुवनेश, सूर्य प्रकाश, इदु प्रकाश,पंकज, अनिल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.